झारखंडPosted at: मार्च 31, 2025 छोटे-छोटे कार्यों को भी प्राथमिकता देते हैं पलामू सांसद बीडी राम :-भोला पांडेय

संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11 भारत
पलामू/डेस्क:- चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत शाहपुर गढ़वा रोड मुख्य मार्ग विवेकानंद चौक पर गड्ढा हो जाने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती थी यहां के दुकानदार एवं रामनवमी पूजा महावीर नवयुवक दल जनरल के द्वारा सांसद विष्णु दयाल राम के प्रतिनिधि भोला पांडेय को समस्या से अवगत कराए सांसद प्रतिनिधि ने सक्रियता दिखाते हुए लोकप्रिय सांसद विष्णु दयाल राम जी से दूरभाष पर बात कर क्षेत्र के जनता के भावनाओं का कदर करते हुए इस समस्या को गंभीरता से लिए और संबंधित विभाग को निर्देशित कराकर अपनी उपस्थिति में गड्ढे को पीसीसी करवाने का सराहनीय कार्य किए इस कार्य के लिए यहां के दुकानदार एवं रामनवमी पूजा कमेटी ने सांसद बीडी राम को तथा सांसद प्रतिनिधि भोला पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया मौके पर सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय ने कहा कि पलामू लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विष्णु दयाल राम सदा अपने लोकसभा क्षेत्र के समस्याओं को दूर करने के लिए दिन-रात लगे रहते हैं बोडली लोकसभा आवाज को उठाकर समस्याओं को दूर करते हैं कार्य छोटा हो या बड़ा उसे प्राथमिकता देते हुए दूर करते हैं यह हम सभी के लिए गर्व की बात है आभार व्यक्त करते महावीर नवयुवक दल जनरल के अध्यक्ष मुकेश जयसवाल धर्मेंद्र जायसवाल सेखर सिंह दिलीप चंद्रवंशी सुनील गुप्ता दीपक जायसवाल लवलेश प्रजापति सुनील सिन्हा शशांक सुमन पंकज कुमार बबलू कुमार अनिल जायसवाल पिंटू कुमार जयप्रकाश गुप्ता उर्फ गुड्डू मनोज जायसवाल मिशु कुमार गणेश जायसवाल जयप्रकाश गुप्ता उर्फ गुड्डू लाला पासवान मंटू जयसवाल सत्यजीत जयसवाल ध्रुव जायसवाल बैजनाथ गुप्ता छोटू चंद्रवंशी कुलदीप शर्मा एवं अन्य