झारखंडPosted at: मार्च 31, 2025 सरहुल जुलूस को लेकर राजधानी रांची में दोपहर 1 बजे से बाधित रहेगी बिजली, इन इलाकों में रहेगा ज्यादा प्रभाव
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कल यानी 1 अप्रैल को राजधानी रांची में सरहुल जुलूस को लेकर बिजली बाधित रहेगी. कल दोपहर एक बजे से लेकर जुलूस के समापन तक बिजली बाधित रहेगी. हरमू , किशोरगंज, रातू रोड कैसे इलाके ज्यादा प्रभावित रहेंगे. वहीं अशोक नगर अमेट अन्य कई इलाकों में प्रभाव कम रहेगा.