झारखंड » चतराPosted at: जून 28, 2024 बोलेरो ने दोपहिया सवार को मारी टक्कर, साला की मौत, बहनोई रेफर

न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्कः- टंडवा-केरेडारी मुख्य पथ के डम्भाबागी में बोलेरो ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोपहिया वाहन पर सवार टंडवा थाना क्षेत्र के कुमरांग निवासी राजेंद्र साव पिता धनेश्वर साव की घटनास्थल में हीं दर्दनाक मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल अर्जुन साव पिता बीफा साव को गंभीरावस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत फिलवक्त गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद बोलेरो का चालक समेत उसमें सभी सवार मौके से फरार हो गये. लोगों ने बताया दोपहिया सवार जीजा साल कार्ड बांटने के लिए निकले थे. इस दौरान हादसे का शिकार हो गये. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलते हीं टंडवा केरेडारी पुलिस घटना स्थल पर पहुँची. आक्रोश ग्रामीण परिजनों ने केरेडारी थाना क्षेत्र के टंडवा केरेडारी मुख्य सड़क स्थित डम्भाबागी में सड़क जाम कर तेज रफ्तार कोल वाहनों पर लगाम लगाने व मुआवजा मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक कोई पहल नहीं हुआ था सड़क जाम था. बताया गया टंडवा केरेडारी सड़कों पर कोयल वाहनों के कब्जा रहने के कारण लगातार दुर्घटना बढ़ गई है.