झारखंड » चतराPosted at: मार्च 27, 2025 चतरा के पत्थलगड्डा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी को किया गया सस्पेंड
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने पत्थलगड्डा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया हैं. उक्त निलंबित डीआइजी के निर्देश पर किया गया. फिलहाल पुलिस निरीक्षक अवध सिंह को थाना प्रभारी बनाया गया हैं. सूत्रों के अनुसारम, कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें थाना प्रभारी ने दोनों ओर से मामला दर्ज कर लिया. निर्दोष को परेशान करने को लेकर एक पक्ष के लोगों ने इसकी शिकायत डीआइजी से की थी. इसके बाद डीआइजी ने मामले की जांच कराई. जिसमें मामला सही पाया गया. जिसके बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के लिए एसपी को निर्देश दिया था. एसपी ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) के निर्देश पर थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया हैं.