न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद से कोयम्बटूर तक चलने वाली नई पूजा स्पेशल ट्रेन की टिकट बुकिंग अब शुरू हो गई है. इस ट्रेन का नाम है ‘धनबाद-कोयम्बटूर एक्सप्रेस’ (ट्रेन संख्या 03325-03326), जो विशेष रूप से जैन धर्मावलंबियों के लिए शुरू की गई है. यह ट्रेन पारसनाथ तक पहुंचेगी, जो जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल में से एक है.
बालाघाट में ठहराव
इस ट्रेन का बालाघाट रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा. ट्रेन हर सप्ताह बुधवार को धनबाद से रवाना होगी और गुरुवार सुबह बालाघाट पहुंचेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह रविवार शाम को बालाघाट से निकलेगी.
ट्रेन की विशेषताएं
समय: ट्रेन धनबाद से कोयम्बटूर तक 36 घंटे का सफर तय करेगी
यात्रा अवधि: यह ट्रेन जनवरी 2025 तक चलती रहेगी
रूट: यह ट्रेन महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों जैसे प्रयागराज, गया, पारसनाथ और धनबाद से होकर गुजरेगी
जैन समुदाय के लिए लाभ
इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य जैन तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है. विशेष रूप से, बालाघाट, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, गोंदिया और बल्लारशाह के जैन धर्मावलंबियों को इस ट्रेन से लाभ होगा.
यह भी पढे:एक गांव, सात खून, अनेक सस्पेक्ट… सोनीलिव पर आ रही है ‘मानवत मर्डर्स’, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
स्थानीय नेताओं का आभार
बालाघाट के जैन समाज ने इस ट्रेन की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और बालाघाट-सिवनी सांसद भारती पारधी का धन्यवाद किया है.