न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: गुजरात के सूरत में एक जोड़े के बीच अनोखा विवाद सामने आया है. कोर्ट तक पहुंचे इस मामले में पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे से छुटकारा पाने के लिए अर्जी दाखिल की है. हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी. इससे पहले वे प्रेम संबंध में थे. उनकी शादी अपने आप में किसी अद्भुत उपलब्धि से कम नहीं है. बरहाल, यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
बता दें, लगभग 5 साल दोनों घर से भाग गए और शादी करने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस भी पहुंच गए. वहां पता चला कि लड़का छोटा है. ऐसे में लड़के ने तुरंत अपने बड़े भाई को बुलाया और अपनी प्रेमिका से उसकी शादी करा दी. जिसके बाद तीनों एक ही छत के नीचे खुशी-खुशी रहने लगे. जब दोनों की शादी को एक साल पूरे हो गए तो प्रेमी यानी बालिग हो गया.
वयस्क होने पर स्वयं विवाह कर लिया
बता दें, बालिग होने के बाद युवक ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड को अपने बड़े भाई से तलाक दिलाया फिर खुद हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. इस बात को 4 साल हो गए हैं. हालांकि, इस बीच दोनों के बीच कई बार झगड़े हुए और अब इन झगड़ों को लेकर दोनों कोर्ट पहुंच गए है. दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर करते हुए कहा है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी सही नहीं चल रही है.
तलाक के लिए कोर्ट पहुंच गए
बता दें, ऐसे में इसे आगे जारी रखना संभव नहीं है. दोनों ने एक दूसरे पर झगड़ा करने और एक दूसरे का अपमान करने का भी आरोप लगाया. दोनों ने अपने वकीलों के जरिए से कोर्ट में अपनी तर्क प्रस्तुत किए और समाधान का अनुरोध किया. कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई शुरू कर दी है.