Sunday, Sep 15 2024 | Time 04:22 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन के बाद BJP में शामिल हुए लोबिन हेम्ब्रम

Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन के बाद BJP में शामिल हुए लोबिन हेम्ब्रम
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: झारखंड में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले JMM को एक और बड़ा झटका लगा है. पूर्व CM चंपाई सोरेन के बाद अब जेएमएम के पुराने व कद्दावर नेता लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrom) भी बीजेपी में शामिल हो गए है. वहीं इस दौरान BJP चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा,बाबूलाल मरांडी,चंपाई सोरेन समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहें. 

 

BJP की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बोले लोबिन हेम्ब्रम


BJP की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मैंने जेएमएम को सजाने और सवारने का काम पूरी ईमानदारी के साथ किया. आज भी मै गुरुजी का भक्त हूं. उन्होंने उंगली पकड़कर मुझे राजनीती सिखाया है. चंपाई दा के साथ मिलकर जेएमएम को एक लक्ष्य तक पहुंचाने का संकल्प लिया था. लेकिन गुरुजी के समय का झामुमो आज नहीं है. 

 


 

उस वक्त जो दम तीर धनुष में था वह आज नहीं है- लोबिन हेम्ब्रम

आगे लोबिन हेम्ब्रम ने कहा उस वक्त जो दम तीर धनुष में था वह आज नहीं है.मैं हमेशा से ही शराब के खिलाफ था. छत्तीसगढ़ शराब नीति का मैंने सदन के अंदर विरोध किया था. हम लोगों के आवाज उठाने के बावजूद सरकार ने संज्ञान नहीं लिया. 

 

तेजी से बदल रही संथाल परगना की डेमोग्राफी 

संथाल परगना की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है. बांग्लादेशी की वजह से आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है. झारखंड में लव जिहाद चल रहा है. झारखंड दुर्गति की तरफ जा रहा है. इसलिए मैंने प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री पर विश्वास जताते हुए बीजेपी का दामन थामा है. आदिवासियों को उसके हक और अधिकार दिलाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे.





कई लोग बीजेपी से जल्द जुड़ेंगे- चंपाई सोरेन

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लोबिन हेम्ब्रम के बीजेपी में शामिल होने पर चंपाई सोरेन का ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आगे आगे देखते जाइए होता है क्या. अभी और भी कई लोग बीजेपी से जल्द जुड़ेंगे.



 

अधिक खबरें
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी, कल जमशेदपुर में देंगे कई योजनाओं की सौगात
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 9:17 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (15 सितंबर) को जमशेदपुर पहुंचेंगे. यहां वह टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रिहा करेंगे. साथ ही 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी जमशेदपुर में 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी देंगे और लाभुकों के गृह प्रवेश में भी शामिल होंगे. शनिवार को केंद्रीय मंत्री व झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने हिंदी दिवस पर संदेश कार्यक्रम का किया आयोजन
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 10:59 PM

मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने हिंदी दिवस को ले शनिवार को एड्डी बांग्ला रोड स्थित एजुकेयर ट्यूशन क्लासेस में हिंदी दिवस पर संदेश कार्यक्रम का किया आयोजन. विषय प्रवेश करवाते हुए प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं, और यह बच्चे आने वाले समय में एक नया इतिहास गढ़ने का काम करेंगे. इसी उद्देश्य को लेकर मारवाड़ी युवा मंच इस तरह का आयोजन कर रही है. आज अंग्रेजी शिक्षा की ओर बच्चे अग्रसर हो रहे हैं. शिक्षा के प्रति केवल अंग्रेजी ही नहीं अपनी मातृभाषा हिंदी पर भी बच्चों के साथ-साथ युवाओं और बालिकाओं को हिंदी के प्रयोग- प्रसार जैसे आयोजन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

बारिश के बीच पारंपरिक तरीके से हुई अखरा में प्रकृति पर्व करमा की पूजा
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 10:51 PM

सिमडेगा में भादो कर एकादशी करम गड़ाए रे… सहित कई करम गीतों के साथ अखरा गुंजायमान रहा. पूरे विधि-विधान के साथ नृत्य-संगीत के साथ प्रकृति पर्व करम की पूजा-अर्चना हुई. हालांकि बारिश के कारण कुछ परेशानी हुई.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: बोकारो और बरकाकाना रूट से चलेगी टाटा-पटना-टाटा वन्दे भारत एक्सप्रेस
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 10:45 PM

रेलवे बोर्ड के सन्देश के संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है कि टाटानगर-पटना-टाटानगर वन्दे भारत एक्सप्रेस का परिचालन क्रमश इस प्रकार होगी. गाड़ी संख्या -20893/20894 (टाटानगर- पटना-टाटानगर) वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 18 सितंबर 2024 से बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को टाटानगर से इस ट्रेन का परिचालन होगा. यह ट्रेन टाटानागर से चंडील, मुरी, बोकारो, गोमो, गया के रास्ते पटना जाएगी. आद्रा मंडल के चंडील एवं बोकारो स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान इस प्रकार होगी.

बुंडू के पीपीके कॉलेज के आदिवासी कॉलेज हॉस्टल में करम महोत्सव का आयोजन
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 10:36 PM

बुंडू के पीपीके कॉलेज आदिवासी कॉलेज हॉस्टल में करम महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें तामड़ विधानसभा के विधायक विकास कुमार मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. विधायक विकास मुंडा ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, "करम पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पहचान है और यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम को का प्रतीक है. यह आदिवासी मूलवासी का सबसे बड़ा पर्व है, जो हमारी एकता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत बनाता है."