देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 29, 2024 दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, फूल फेंकने लगी लड़को की टोली, गुस्से से आग-बबूला पंडित जी ने किया कुछ ऐसा सन्न रह गए सभी
पंडित जी ने सिखाया सभी को सबक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी का आयोजन हमेशा खुशी और उल्लास का पल होता है क्योंकि कभी-कभी इन खुशियों के बीच कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे न तो दूल्हा-दुल्हन भूल पाते है और ना ही कोई और. ऐसा ही वीडियो एन दिनों काफी सुर्खियों में हैं, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है और यह वीडियो किसी दूल्हा-दुल्हन की नहीं बल्कि शादी में मौजूद पंडित जी की हैं. इस वीडियो में पंडित गुस्से में नजर आते हैं. आइए जानते है उनके गुस्से के पीछे की वजह.
क्या है उस वीडियो में?
इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे दूल्हा-दुल्हन पूरी श्रद्धा के साथ सात फेरे ले रहे होते हैं. जिनपर कुछ लड़के जो की शायद दूल्हे की ओर से हैं. वे दोनों पर फूल फेंक रहे थे या फिर यूं कहिए कि फूल मार रहे थे. उनकी इस हरकत ने सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि सभी ने इसे मजाक समझ कर नजरअंदाज किया लेकिन पंडित जी को ये बात जची नहीं और उन्होंने गुस्से में आकर फूलों से भरे डिब्बे को लड़कों पर दे मारा. जिससे वहां मौजूद सभी हैरान हो गए.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसपर अलग-अलग प्रक्रियाएं दे रहे हैं.