न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नाबालिग साली से दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी जीजा को रांची के कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई हैं. पॉक्सो विशेष अदालत ने आरोपी को 11 फरवरी को दोषी करार दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने कल यानी 18 फरवरी को सुनवाई की हैं. जिसके तहत आरोपी को 20 साल की सजा हुई हैं.
बता दे कि, 28 जून 2019 को स्कूल एडमिशन के नाम पर आरोपी अनिल एक्का नाबालिग को अपने साथ ले गया था और लौटने वक्त गाड़ी खराब होने का बहाना बनाते हुए उसे खेत से घर ले जाने लगा. मौका पाते ही उसने शराब के नशे में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. जिसकी जानकारी पीड़िता ने अपने बुआ को दी और फिर उनकी मदद में थाने में आरोपी के खिलाफ चान्हो प्राथमिकी दर्ज की गई थी.