न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल द्वारा आयोजित 40वें सफल खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज सदर अस्पताल, रांची में सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. प्रभात कुमार (सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सदर अस्पताल, रांची) ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा, "लायंस क्लब का यह प्रयास समाज के जरूरतमंद वर्गों तक पोषण पहुंचाने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल है."
कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल के चार्टर प्रेसिडेंट सह जोनल चेयरपर्सन लायन शैलेश अग्रवाल, अध्यक्ष लायन अमित शर्मा एवं सचिव लायन मनोज कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष लायन संतोष अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर पीआरओ लायन अल्तमश आलम, सेवा चेयरपर्सन लायन पीयूष कुमार, डायरेक्टर लायन देवनंदन उरांव और सदस्य लायन राजीव चौधरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
लायन शैलेश अग्रवाल ने इस आयोजन को एक महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा, "यह कार्यक्रम सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन उदाहरण है." वहीं, *लायन अमित शर्मा* ने कहा, "हमारा उद्देश्य समाज के हर जरूरतमंद तक भोजन उपलब्ध कराना है, और यह सफर जारी रहेगा."
लायन मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि इस *खिचड़ी वितरण कार्यक्रम* में लगभग 1000 लोगों ने स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन का आनंद लिया. उन्होंने कहा, "लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर ऐसे कार्य करता रहेगा." इस सफल आयोजन में सभी सदस्यों के सहयोग और समर्पण के लिए पीआरओ लायन अल्तमश आलम द्वारा धन्यवाद दिया गया. भविष्य में भी लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल द्वारा ऐसे ही समाज सेवा के कार्य किए जाएंगे.