न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: कई बार ऐसी खबरें आती हैं कि शादी तय होने से नाखुश व्यक्ति ने कुछ गलत कदम उठा लिया. वहीं दुमका में एक व्यक्ति शादी ना हो पाने की वजह से तनावग्रस्त रहने लगा था. मामूली बात पर गुस्सा करने लगता. इस दौरान वह इतना हिंसक हो गया कि उसने अपने पिता और भाई की हत्या कर दी.
मामूली बहस में कर दिया भाई पे हमला
मामला काठीकुंड थाना क्षेत्र की बिछिया पहाड़ी पंचायत के आमतला गांव की है. जहां 31 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह ने अपने छोटे भाई राजन सिंह की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी.मामूली बहस में गुस्सा हो कर उसने भाई पर हमला कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपित को पकड़ा.जिसके बाद मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
पिता की हत्या के मामले में काटी है सजा
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शादी ना हो पाने की वजह से वह हमेशा गुस्सा में रहता है. कुछ समय पहले हीं वह अपने पिता की हत्या करने सजा काट कर जेल से बाहर आया था. साल 2019 में भी आरोपित ने कुदाल से हमला कर पिता की जान ले ली थी. जिस मामले में सजा काट कर वह बाहर आया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उसके पुराने अपराधिक इतिहास के कारण इस बार उसे लंबी सजा होगी.