देश-विदेशPosted at: जुलाई 16, 2024 तिहाड़ जेल में बंद BRS नेता के कविता की तबीयत बिगड़ी, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कराया गया भर्ती
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कविता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें 11 अप्रैल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले उन्हें 15 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. 12 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में के कविता की डिफॉल्ट जमानत की याचिका पर सुनवाई टाल दी थी. विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 22 जुलाई को सूचीबद्ध किया. यह प्रस्तुत किया गया कि आवेदक डिफॉल्ट की मांग कर रहा है क्योंकि सीबीआई 60 दिनों की अनिवार्य अवधि के भीतर पूर्ण आरोप पत्र दायर करने में विफल रही है. यह भी प्रस्तुत किया गया कि उसे मामले में डिफॉल्ट जमानत और वर्तमान जमानत आवेदन के लंबित रहने के दौरान अंतरिम जमानत दी जानी चाहिए.