संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: नवरात्र का महीना चल रहा है, जहां नवरात्र में देवी की पूजा करते हैं और नौ कन्याओं की पूजा होती हैं. मेदिनीनगर से एक बेहद ही दुखद और आक्रोशित करने वाली घटना सामने आई हैं. जहां एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई हैं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा हैं. यह जघन्य अपराध मेदिनीनगर के कांदू मोहल्ले में हुआ.आरोपी, जिसकी पहचान टिंकू शर्मा के रूप में हुई है, उसने अपने ही घर में इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद खुद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कांदू मोहल्ला चौक को जाम कर दिया और कई घंटों तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी टीओपी 2 के प्रभारी को हटाने और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने दिन में ही पुलिस को लड़की के लापता होने की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने नाबालिग को ढूंढने में कोई सहयोग नहीं किया. रात में जब नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, तो लोगों का गुस्सा और भड़क उठा. प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.
घटना की सूचना मिलने के बाद बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह और डिप्टी मेयर मंगल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया. उन्होंने पुलिस को भी निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की सलाह दी.इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल आरोपी टिंकू शर्मा अस्पताल में इलाजरत है. हालांकि, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में अभी भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बनी हुई है.