न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती में बड़ा फेरबदल हुआ है. मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के सभी पदों से हटा दिया है. आकाश की जगह उनके पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार एवं राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को पार्टी का नया नेशनल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.
रविवार को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में एक अहम बैठक बुलाई जहां ये बड़े फैसले लिए गए. इस समीक्षा बैठक में कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष मायावती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मायावती के भाई आनंद, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. पर इस बैठक में आकाश आनंद शामिल नहीं हुए. बता दें कि मायावती ने दिसंबर 2023 में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. साथ ही उन्हें बहुजन समाज पार्टी का नेशनल कोओर्डिनेटर भी बनाया गया था.