न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मेडिकल साइंस में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं होती है, जो चमत्कार से कम नहीं लगती. कनाडा में एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली सर्जरी की खबर सामने आई है, जहां एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी वापस लौटाने के लिए उसके खुद के दांत का इस्तेमाल किया गया. यह सर्जरी न केवल अनोखी है बल्कि मेडिकल साइंस के लिए भी एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने जैसा हैं.
क्या है पूरा मामला?
कनाडा के ब्रेंट चैपमैन नामक एक व्यक्ति, जो पहले से ही अंधे थे, उनकी आंखों में एक अनोखी तकनीकी से ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन का नाम है Osteo-Odonto-Keratoprosthesis (OOKP), जिसमें मरीज के दांत का इस्तेमाल ऑप्टिकल लेंस के रूप में किया जाता हैं. यह सर्जरी पहले कुछ देशों में की जा चुकी है लेकिन कनाडा में यह पहला ऐसा मामला हैं.
इस अनोखी प्रक्रिया में डॉक्टरों ने चैपमैन का एक दांत निकाला और उसे एक छोटे टुकड़े में तराशा. फिर उस दांत में एक ऑप्टिकल लेंस फिट किया गया. इसके बाद दांत को तीन महीने के लिए उनके गाल के अंदर प्रत्यारोपित कर दिया गया ताकि उस पर सपोर्टिंग टिशू विकसित हो सके. इस दौरान, आंख की ऊपरी परत को हटाकर गाल की स्किन से उसे कवर किया गया.
तीन महीने बाद दांत को गाल से बाहर निकाला जाएगा और उसे आंख में प्रत्यारोपित किया जाएगा. इस समय आंख की क्षतिग्रस्त आईरिस और लेंस को हटाकर दांत में लगे ऑप्टिकल लेंस को उसमें फिट कर दिया जाएगा. इसके बाद आंख की स्किन को सील कर दिया जाएगा और केवल एक छोटा छेद छोड़ा जाएगा, जिससे चैपमैन को देख सकने की क्षमता मिल सके.