न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ लोग लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक यूट्यूबर ने चलती ट्रेन में एक यात्री को थप्पड़ मारने का वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की कोशिश की. लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी यह हरकत उसे जेल पहुंचा देगी.
क्या था पूरा मामला?
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक युवक चलती ट्रेन के पास पहुंचता है और अचानक खिड़की के पास बैठे यात्री को जोरदार थप्पड़ मार देता हैं. इसके बाद वह ऐसे चल पड़ता है जैसे कुछ हुआ ही नहीं. इस पूरी घटना को उसके दोस्त ने कैमरे में कैद कर लिया था. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोग इस पर नाराजगी जताने लगे और इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वीडियो के वायरल होते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तुरंत कार्रवाई की. RPF देहरी-ऑन-सोन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस मामले की जानकारी दी हैं.
देखें Viral Video:
RPF India का ट्वीट: