पारस यादव/ न्यूज़11 भारत
गारू/डेस्क: प्रखंड मुख्यालय के बाजार क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की. सीओ दिनेश कुमार मिश्रा व अंचल निरीक्षक की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. प्रशासन ने पहले ही 21 फरवरी तक का समय देते हुए अंतिम चेतावनी दी थी, जिसके बाद 22 फरवरी को कार्रवाई शुरू की. सीओ दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बाजार क्षेत्र में अवैध कब्जों के कारण यातायात और सार्वजनिक सुविधाओं में बाधा उत्पन्न हो रही थी. कई अतिक्रमणकारियों को पहले ही तीन बार नोटिस दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसीलिए प्रशासन को मजबूरी में सख्त कदम उठाना पड़ा.
सरकारी चेतावनी के बाद कई लोगों ने खुद ही अपना कब्जा हटा लिया था, जबकि कुछ जगहों पर प्रशासन को जेसीबी का इस्तेमाल करना पड़ा. इस दौरान अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. प्रशासन की इस कार्रवाई पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी हो गई थीं और यातायात बाधित हो रहा था, ऐसे में प्रशासन का कदम सही है. प्रशासन ने आगे भी सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं और कहा है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.