राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची जिला के बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश के निर्देश पर बुंडू थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे अफीम की खेती को विनिष्ट किया गया. ग्राम तिलाईपीड़ी में लगभग 13 एकड़ आसपास भूमि में लगे अफीम की खेती को विनिष्टीकरण किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि जिस तरह से अवैध रूप से अफीम की खेती कर नई पीढ़ी को नशे की लत में धकेलने की सोच अफीम तस्करों की हैं. अब यह कामयाब नही होगी. पुलिस पूरी तरह से कमर कसी हुई है और इसी क्रम में युद्धस्तर पर अवैध अफीम की खेती विनिष्ट करने का कार्य चल रहा हैं. जो निरंतर जारी रहेगा. जो भी व्यक्ति अफीम की खेती में संलिप्त है, उसको चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
अभियान में थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा के साथ पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम प्रदीप कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार मेहता, पुलिस अवर निरीक्षक अतिश कुमार के अलावा पुलिस सशस्त्र बल बारूहातु, ताऊ तथा सेप के सशस्त्र बल मौजूद थे.