न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर गांव उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चटकने लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मारपीट में दोनों पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका इलाज बनारस के अस्पताल में कराया जा रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि विक्की राय और मोहन सिंह के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा हैं. इस दौरान खेत से गेहू का बोझ उठाने को लेकर दोनो पक्षों में पहले तू - तू, मैं - मैं हुआ, फिर देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. फिर लाठी डंडे भी चलने लगे. जिसमें दोनों पक्ष से एक-एक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पुलिस ने दोनों पक्ष से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.