Friday, Apr 4 2025 | Time 05:16 Hrs(IST)
देश-विदेश


संन्यासी जीवन बुला साधु ने ढोल की धुन पर बीच सड़क अप्सरा संग लगाए ठुमके, देखें Viral Video

संन्यासी जीवन बुला साधु ने ढोल की धुन पर बीच सड़क अप्सरा संग लगाए ठुमके, देखें Viral Video

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:  दुनियाभर मकई सारे इंसान ऐसे होते है जो सन्यासी जीवन जीता है. संन्यासियों का जीवन भजन-कीर्तन, त्याग और ध्यान के लिए होता है. ऐसे में सन्यासियों को देखे जाता है कि वह काफी शांत और सहज व्यवहार के होते है. वह अपने जीवन को त्याग कर भगवान के चरणों में समर्पित कर देते है. लेकिन हम आपको अगर ये कहा कि एक सन्यासी बाबाजी ने संन्यास त्याग कर बीच सड़क पर ठुमके लगाए है. जी हाँ आप सही सुन रहे है. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.


 

क्या है वीडियो में

इस समय सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में एक बाबाजी संन्यास त्याग कर बीच सड़क पर ठुमके लगा रहे है. इस वीडियो में सोशल मीडिया में तूफान उठा दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवा धारण किए ये मस्तमौला बाबा ढोल की धुनों पर नाचते हुए नजर आ रहे है. यही नहीं इस वीडियो में उनके साथ कुछ अप्सराएं भी डांस कर रही है. बाबाजी ने ऐसा डांस किया की वह भी शर्मा गई. इस वीडियो में तो ट्विस्ट तब आया जब एक अप्सरा गुलाबी ड्रेस ने डांस करने आई. उस वक़्त तो बाबाजी तो अपना ताप हो भूल गए थे.

 


यह वीडियो कब और कहा का है इस बात की जानकारी हमें नहीं मिली है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क के किनारे ढोल बजाए जा रहे हैं. उस समय वहां एक बाबाजी के कदम अचानक से रुक गए. इसके बाद वह खुद-ब-खुद थिरकने लगते है. कुछ ही पलों में देखा जा सकता है कि बाबा ने अपना सन्यासी जीवन भुला दिया है. बाबा के डांस के बीच एंट्री होती है एक खूबसूरत अप्सरा की. उसने बाबा के डांस को और भी रोमांचक बना दिया है. मौके पर बाबा और लड़की ने ऐसा डांस किया जिससे पूरा माहौल बन गया. दोनों का डांस देखने के बाद लोग उसे कैमरे में कैद करने और ताली बजाने से रोक नहीं पाए.

अधिक खबरें
एक महीने से अस्पताल में भर्ती थी महिला कोई नही गया देखने, मरने के बाद अंगुठा लगाने पहुंच गई भतीजी
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 9:11 PM

एक 60 साल की महिला की अस्पताल में निधन हो गई. पिछले लगभग 1 महीने से महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान किसी ने महिला को देखने नहीं आया. पर जैसे ही महिला की मौत हुई सारे परिजन तुरंत अस्पताल में पहुंच गए. साथ में चोरी छिपे महिला से अंगूठे के छाप लेने लगे.

JEE Main Day-2 Analysis :  गणित के प्रश्नों ने छात्रों के उड़ाए होश, कुल मिलाकर मोडेरेट लेवल का था सवाल
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 8:01 PM

जेईई दूसरे दिन की पहली शिफ्ट की परीक्षा लेवल ऑवरऑल मोडेरेट लेवल का कहा जा रहा है. परीक्षा के बाद छात्रों ने गणित वाला सेक्शन को थोड़ा टफ बताया है. तीनो सेक्शन में से रासायनशास्त्र सेक्शन को हल्के से लेकर मध्यम श्रेणी तक बताए जा रहे हैं. वहीं फिजिक्स मध्यम रुप से चुनौतीपुर्ण था. वहीं गणित को थोड़ा ज्यादा कठिन बताया जा रहा है. परीक्षा में कुछ अध्याय पर ज्यादा जोर दिया गया है वहीं कुछ अध्याय को छुआ भी नहीं गया है.

नाना के अस्थियों को बेटे ने खा लिया, मुंह में लगी राख देख सदमें में आई बच्चे की मां..
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 7:00 PM

एक मां अपने छोटे से बच्चे की करामात देख कर सन्न रह गई, अब आप कह रहे होंगे कि ब्च्चों के कारनामें में सन्न रहना कौन सी नई बात है.

प्रायवेट पार्ट की होती थी पूजा,मिले कई अश्लील वीडियो, 200 लड़कियों के साथ होता था खेल..
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 5:52 PM

युपी के संभल से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जिसमें एक अंतर्राजीय गिरोह के एक सदस्य धनवर्षा के नाम पर लड़कियों के साथ गंदा खेल खेला करता था. इस गिरोह के पास 200 लड़कियों के अश्लील वीडियो भी मिले हैं

बेटे ने खुद के हाथ पैर बांध भेजा फोटो, मां से मांगा 2 लाख रुपए फिरौती
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 4:59 PM

रीवा से एक बड़ी अजीबो-रीब घटना सामने आ रही है जहां एक शख्स ने खुद की ही किडनैपिंग की साजिश रच डाली, जब सभी के सामने उसकी ये राज खुली तो स्तब्ध रह गए. शख्स ने जंगल में जाकर अपना हाथ पैर बांध कर अपनी ही मां से 2 लाख रुपए की फिरौती मांग ली.