न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनियाभर मकई सारे इंसान ऐसे होते है जो सन्यासी जीवन जीता है. संन्यासियों का जीवन भजन-कीर्तन, त्याग और ध्यान के लिए होता है. ऐसे में सन्यासियों को देखे जाता है कि वह काफी शांत और सहज व्यवहार के होते है. वह अपने जीवन को त्याग कर भगवान के चरणों में समर्पित कर देते है. लेकिन हम आपको अगर ये कहा कि एक सन्यासी बाबाजी ने संन्यास त्याग कर बीच सड़क पर ठुमके लगाए है. जी हाँ आप सही सुन रहे है. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है वीडियो में
इस समय सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में एक बाबाजी संन्यास त्याग कर बीच सड़क पर ठुमके लगा रहे है. इस वीडियो में सोशल मीडिया में तूफान उठा दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवा धारण किए ये मस्तमौला बाबा ढोल की धुनों पर नाचते हुए नजर आ रहे है. यही नहीं इस वीडियो में उनके साथ कुछ अप्सराएं भी डांस कर रही है. बाबाजी ने ऐसा डांस किया की वह भी शर्मा गई. इस वीडियो में तो ट्विस्ट तब आया जब एक अप्सरा गुलाबी ड्रेस ने डांस करने आई. उस वक़्त तो बाबाजी तो अपना ताप हो भूल गए थे.
यह वीडियो कब और कहा का है इस बात की जानकारी हमें नहीं मिली है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क के किनारे ढोल बजाए जा रहे हैं. उस समय वहां एक बाबाजी के कदम अचानक से रुक गए. इसके बाद वह खुद-ब-खुद थिरकने लगते है. कुछ ही पलों में देखा जा सकता है कि बाबा ने अपना सन्यासी जीवन भुला दिया है. बाबा के डांस के बीच एंट्री होती है एक खूबसूरत अप्सरा की. उसने बाबा के डांस को और भी रोमांचक बना दिया है. मौके पर बाबा और लड़की ने ऐसा डांस किया जिससे पूरा माहौल बन गया. दोनों का डांस देखने के बाद लोग उसे कैमरे में कैद करने और ताली बजाने से रोक नहीं पाए.
ये देखें वीडियो
