न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री रहे जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि लिबरल पार्टी में आंतरिक असंतोष और ट्रूडो की लोकप्रियता में कमी के वजह से ये कदम उठाया गया है. जस्टिन ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया और इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए. फिलहाल नए प्रधानमंत्री के नियुक्ति तक जस्टिन ट्रूडो अंतरिम प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "मैं पार्टी नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं, जब पार्टी अपना अगला नेता चुन लेगी... कल रात मैंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से यह प्रक्रिया शुरू करने को कहा."