झारखंड » गिरिडीहPosted at: जनवरी 07, 2025 अभ्यर्थियों ने उपायुक्त से लगाई गुहार, चौकीदार भर्ती परीक्षा की अंतिम मेधा सूची जल्द हो प्रकाशित
गौरव कुमार गोल्डी/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: चौकीदार परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने आज समाहरणालय पहुंचे. यहां सभी अभ्यर्थियों ने मांग की उनका बीते 5 व 6 दिसंबर को फिजिकल हुआ था जिसके बाद आज नया साल आगया है लेकिन अब तक न मेडिकल के लिए न ही जोइनिंग के लिए किसी प्रकार की सूचना दी गई है. वही आज आस पास के सभी जिलों में प्रक्रिया काफी तेजी से की जा रही है. अब हमारी मांग है जल्द से जल्द मेरिट यानी अंतिम मेधा सूची को प्रकाशित किया जाय.