न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग सेंटर फिटजी (FIIT-JEE) मालिक के डीके गोयल समेत 12 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. डीके गोयल के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-58 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में दो दो मुकदमा दर्ज कराया गया है.
नोएडा में दो मामले दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिटजी (FIIT-JEE) में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों की शिकायत पर नोएडा के सेक्टर-58 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. मुकदमे में फिटजी के मालिक डीके गोयल, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) राजीव बब्बर, मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मनीष आनंद, ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश समेत 12 लोगों को नाम किया गया है.
लाखो रुपये की फीस का भुगतान और सेंटर बंद
मुकदमे के अनुसार बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि फीस के नाम पर उनसे पैसे लिए गए और अब सेंटर बंद हो रहे हैं. लाखो रुपये की फीस का भुगतान करने वाले कई छात्र और उनके अभिभावक परेशानी में पड़ गए है. कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी कई महीने से वेतन नहीं मिला है.