झारखंडPosted at: अप्रैल 24, 2025 पुलिस दल पर पथराव और फायरिंग करने का मामला, सम्राट गिरोह के जयनाथ साहू साक्ष्य के अभाव में बरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पुलिस दल पर पथराव और फायरिंग करने का मामले में प्रतिबंधित सम्राट गिरोह के जयनाथ साहू साक्ष्य के अभाव में बरी हुए. अपर न्याययुक्त योगेश कुमार सिंह की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में किया बरी. मामला साल 2008 का है. लापुंग थाना क्षेत्र में पुलिस बल के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. उस द्वारान सम्राट गिरोह के नक्सलियों ने पुलिस बल पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी गई थी. घटना को लेकर लापुंग थाना में कांड संख्या 19/2008 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.