न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज, बुधवार (30 अप्रैल) को पीएम मोदी ने फिर से कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक बुलाई है. दिल्ली में आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक रखी गई है. बैठक में सुरक्षा स्थिति और जवाबी कार्रवाई पर चर्चा होने की संभावना हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह दूसरी बार CCS की बैठक होने वाली हैं. इससे पूर्व में 23 अप्रैल को CCS की बैठक हुई थी. जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े निर्णय लिए गए थे. बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मरे गए. जिसके बाद पीएम मोदी के तेवर सख्त हैं.
बैठक में लिए गए थे ये फैसले
पहलगाम आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को CCS की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े निर्णय लिए गए थे. जिसमें सबसे बड़ा फैसला पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को रोका जाना, पाकिस्तान के साथ राजनैतिक संबंध कम करना, सीमा पार संबंधों के मद्देनजर पाकिस्तानी सैन्य अताशे को देश से निष्कासित करने, 6 दशक से अधिक पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल बंद करने की घोषणा की थी.