न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेन से घूमने की योजना बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी हैं. 1 मई, 2025 से भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है और ये बदलाव आपके सफर को ज्यादा आसान, स्मार्ट और पारदर्शी बना सकता हैं. रेलवे ने यात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी 'कंफर्म टिकट नहीं मिलना' को गंभीरता से लिया है और अब पूरी बुकिंग प्रणाली को रिवैम्प किया जा रहा हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा आम यात्रियों को मिलेगा जबकि एजेंटों और बॉट्स की टिकट लूट पर ब्रेक लगेगा.
जानिए वो 3 बड़े बदलाव जो टिकट बुकिंग को बना देंगे हाईटेक और फेयर
एकसमान आरक्षण अवधि (Advance Reservation Period)
अब चाहे मेल ट्रेन हो, एक्सप्रेस हो या सुपरफास्ट, हर ट्रेन की बुकिंग 120 दिन पहले से ही खुलेगी. इससे यात्रियों में कन्फ्यूजन नहीं होगा और सभी को समान मौका मिलेगा टिकट बुक करने का.
तत्काल टिकट नियमों में बदलाव
- AC कोच की तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी.
- Sleeper की तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
- एक यूजर आईडी से एक दिन में सिर्फ दो ही तत्काल टिकट बुक हो सकते हैं.
- किसी भी ट्रेन में सिर्फ 30% सीटें ही तत्काल कोटे में रहेगी.
नया रिफंड सिस्टम
- ट्रेन प्रस्थान से 48 घंटे से थोड़ा पहले टिकट कैंसिल करने पर 75% रिफंड मिलेगा.
- 24-48 घंटे के बीच में सिर्फ 50% रिफंड मिलेगा.
- 24 घंटे से कम समय बचा तो रिफंड नहीं मिलेगा.
- अगर वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हुई तो फुल रिफंड मिलेगा.
कई और छोटे-छोटे बदलाव
- सीनियर सिटीजन को रियायत अब ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद मिलेगा.
- टिकट बुकिंग पर दो SMS मिलेंगे ताकि फेक टिकट से बचा जा सके.
- E-Ticket को बढ़ावा मिलेगा, जो हरित भारत की ओर एक अहम कदम हैं.
इन बदलावों से यात्रियों को कैसे मिलेगा फायदा?
इन नियमों से आम यात्रियों को कंफर्म टिकट पाने में आसानी होगी. एजेंटों की जुगाड़बाजी से हटकर सीधे और सरल बुकिंग का अनुभव मिलेगा. वहीं फर्जीवाड़ा और टिकट की कालाबाजारी पर लगाम मिलेगी.