न्युज 11 भारत
रांची डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पहलगाम से वापस आए पर्यटक ऋषि भट्ट ने एक वीडियो साझा किया है. और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक इंटरव्यू में श्रषि भट्ट ने बताया है कि, 'मुझे उस जिपलाइन ऑपरेटर पर शक है क्योंकि जब जिपलाइन पर मेरी बारी आई तब उसनें 'अल्लाह हू-अकबर' शब्द को तीन बार बोला और फायरिंग शुरु हो गई और पर इससे पहले वो मिनी स्वीट्जरलैंड पुकार रहा था.
उनके अनुसार इस शख्स से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कुछ सुराग मिल सकते है. ऋषि भट्ट ने बताया कि उनके आगे जिपलाइन करने वाले 9 लोग थे जो पहले लाइन मे थे. उन सारे लोगों को उसने बिना कुछ बोले जिपलाइन करवाया. पर उनके समय पर जिपलाइन ऑपरेटर, अल्लाह हू-अकबर, शब्द पुकारने लगा.
जिपलाइन ऑपरेटर को पूछताछ के लिए बुलाया
ऋषि भट्ट अपने परिवार के साथ जब पहलगाम पहुंचे थे तब तक हालात शांत थे. वे बैसरन घाटी का लुफ्त लेते हुए कई फोटो ली साथ ही कई वीडियो भी बनायें. फिर जिपलाइन की टिकट ली. जिपलाइन करने वालो में उनके आगे कई फैमिली थी. उनके पहले उनकी वाइफ और बेटा नीचे जा चुके थे. उनके सामने कुछ लोगो को आतंकवादियों ने धर्म पुछ-पुछ कर सिर्फ पुरुषो को ही गोली मार रहे थे. वे कुछ मिनट पहले ही बचे कयोंकि उनसे पहले दो बच्चे उनसे पहले नीचे चले गये थे. लेकिन जब वो जिपलाइन से विडियो बनाते नीचे जा रहे थे तब उन्होनें देखा कि कुछ लोग जमीन पर गिरते जा रहे है और कुछ दौड़ रहे है और कुछ लोग अपने चेहरे को ढके हुए थे और पर्यटको को गोली मारे रहे थे. वे तुरंत नीचे उतरने के बाद अपनी वाईफ और बेटे के साथ भागकर एक गड्डे पर जा छुप गए.
वहीं कुछ और पर्यटक भी छुपे बैठे थे. वे बाल-बाल बचे. उनका अंदाज के अनुसार, वहां चार से पांच आतंकवादी मौजूद थे. पर इस बात का ऐहसास उन्हें अहमदाबाद आकर वीडियो देख कर जिपलाइन ऑपरेटर पर शक हुआ. जानकारी के अनुसार, जिसके बाद पुलिस ने जिपलाइन ऑपरेटर को पूछताछ के लिए बुलाया है.