राजनीतिPosted at: सितम्बर 18, 2024 'One Nation-One Election' को केंद्र कैबिनेट की मंजूरी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेतृत्व वाली कमेटी ने सौंपी थी रिपोर्ट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 'वन नेशन-वन इलेक्शन' (One Nation-One Election) के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट से पारित कर दिया गया है. 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट के सुझाव के अनुसार लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए. वहीं समिति की सिफारिश के अनुसार लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव के सम्पन्न होने के 100 दिन के अंदर ही स्थानीय निकाय चुनाव भी हो जाने चाहिए. बता दें कि फिलहाल राज्य विधानसभाओं और लोकसभा का चुनाव अलग-अलग आयोजित किया जाता है.