न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) घोषित कर दी है. इस समिति में लोकसभा के 27 व राज्यसभा के 12 सदस्य शामिल होंगे. ऐसे में JPC में कुल 39 सदस्य होंगे. पीपी चौधरी को जेपीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. झारखंड के पलामू से भाजपा सांसद बीडी राम और कांग्रेस के लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत को भी जगह दी गई है. बता दें कि मोदी सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मंगलवार को लोकसभा में पेश किया था जहां, ध्वनि मत से इसे पारित कर दिया गया था.
इस समिति में शामिल लोकसभा 27 सदस्य
पीपी चौधरी, सीएम रेशम, बांसुरी स्वराज, अनुराग सिंह ठाकुर, प्रियंका गांधी वाड्रा, विष्णु दयाल राम, भर्तृहरि महताब, संबित पात्रा, अनिल बालुनी, कल्याण बनर्जी, विष्णु दत्त शर्मा, सुप्रिया सुले, बैजयंत पांडा, संजय जयसवाल, टी एम सेल्वागणपति, पुरुषोत्तम भाई रुपाला, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, धर्मेंद्र यादव, छोटेलाल, जीएम हरीश, अनिल यशवंत देसाई, श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शंभावी, के राधाकृषणन, चंदन चौहान, बालशौरि वल्लभनेनी शामिल हैं.