Sunday, Dec 22 2024 | Time 07:21 Hrs(IST)
  • ठेकेदार अरुण साव पर धमकी और अभद्र भाषा के आरोप, कर्मियों ने की कार्रवाई की मांग
झारखंड


स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई पर ले जाना मेरी प्राथमिकता, 14 जनवरी के बाद होगा राज्यस्तरीय सेमिनार: डॉ इरफ़ान अंसारी

"गरीबों के साथ अच्छा व्यवहार और बेहतर इलाज देना अनिवार्य, सख्त निर्देश जारी" - डॉ. इरफ़ान अंसारी
स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई पर ले जाना मेरी प्राथमिकता, 14 जनवरी के बाद होगा राज्यस्तरीय सेमिनार: डॉ इरफ़ान अंसारी

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (एएचपीआई), झारखंड चैप्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज शाम 4 बजे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी से मुलाकात की. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बनने पर उनका स्वागत किया और झारखंड में एएचपीआई की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया. साथ ही निजी अस्पतालों को सरकार से मिल रहे सहयोग पर भी चर्चा की.

 

मुलाकात के दौरान, मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने निजी अस्पतालों के साथ सहयोग बढ़ाने में अपनी रुचि व्यक्त की और राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने राज्य के सभी निजी अस्पताल संचालकों से मुलाकात करने की इच्छा जताई, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक समन्वित दृष्टिकोण अपनाया जा सके.मंत्री जी ने आगे कहा कि 14 जनवरी के बाद राज्य में एक बड़े सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी डॉक्टरों को आमंत्रित किया जाएगा. 

 

उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर बनाना है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है और उन पर बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी डॉक्टरों और अपनी टीम से आग्रह किया कि वे ईमानदारी से काम करें और उनका सहयोग करें. मंत्री जी ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके मंत्री बनने से लोगों में एक नई उम्मीद जगी है, खासकर गरीबों में, जो उनसे बड़ी अपेक्षाएं रखते हैं. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से भी आग्रह किया कि वे गरीब मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराएं. मंत्री जी ने यह भी निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इलाज के अभाव में किसी भी मरीज की जान न जाए.

 

आगे मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं, विशेष रूप से आयुष्मान भारत योजना, को लागू करने में निजी अस्पतालों के योगदान की सराहना की, जिससे लाखों लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच मिली है. हालांकि, उन्होंने निजी अस्पतालों से यह भी अपील की कि वे मरीजों की वास्तविक शिकायतों का ध्यान रखें और अपनी सेवाओं में पारदर्शिता, किफायती दरें और संवेदनशीलता बनाए रखें.

 

"सरकार निजी अस्पतालों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानती है, जो झारखंड के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं. हम उनके सुचारू संचालन और विकास को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके साथ ही, मैं निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से अपील करता हूं कि वे मरीजों की भलाई को प्राथमिकता दें, उनकी शिकायतों को सहानुभूतिपूर्वक हल करें और सरकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू करने में सहयोग जारी रखें," स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने कहा.

 

यह बैठक सरकार और निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल देती है. डॉ. अंसारी ने समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने वाले एक सुदृढ़ स्वास्थ्य तंत्र को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. एएचपीआई के निम्नलिखित सम्मानित सदस्य इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे:

सईद अहमद अंसारी – अध्यक्ष,डॉ. राजेश कुमार – सचिव, जोगेश गंभीर – पूर्व अध्यक्ष, डॉ. शंभु प्रसाद सिंह – उपाध्यक्ष

 

चर्चा सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई, जहां दोनों पक्षों ने झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और चुनौतियों का समाधान करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई.

 
अधिक खबरें
मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन आएंगे खाते में खटाखट पैसे
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 9:00 AM

झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के लाभर्थियों के लिए एक अच्छी खुशखबरी आई हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को दूसरे अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी, जिससे मंईयां सम्मान योजना के तहत अब 2500 रूपए की राशि महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे.

बाबूलाल मरांडी ने किया कई गांवों का दौरा, डेंगू से हुई पदाधिकारी की मौत पर परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:40 PM

पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्र के विधायक बाबुलाल मरांडी ने शनिवार को गावां प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में वे पिहरा के प्रशासनिक पदाधिकारी की बीते दिनों रांची में डेंगू से हुई मौत के बाद उनके घर पिहरा पहुंचे व परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

तेज रफ्तार का कहर, ठाकुरगांव में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:30 PM

ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मन्दना बगीचा के समीप मुख्य मार्ग में शनिवार देर शाम 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में ढड़िया गांव निवासी प्रदीप यादव (24 वर्ष) और पाहनटोली बुढ़मू निवासी मुकेश लोहरा (27 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:21 PM

एडीजे सह सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो नरंजन सिंह की अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म सह पोक्सो मामले में सुनवाई करते हुए दो आरोपितों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास एवं 50-50 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है.

बुंडू: पुलिस ने 06 एकड़ भूमि पर लगी अवैध अफीम की फसल को विनिष्ट किया
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:16 PM

रांची जिला के बुंडू थाना क्षेत्र के हुंमता पंचायत क्षेत्र एवं आसपास के जंगल इलाकों में बुंडू थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने लगभग 06 एकड़ भूमि पर लगी अवैध अफीम की फसल को विनिष्ट किया.