न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर रांची के समाहरणालय में केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में रांची डीसी, एसएसपी,SDM, सिटी एसपी सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान गौ सेवा के अध्यक्ष, विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और समाजसेवी भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया. पर्व त्यौहार को लेकर शहर में पर्याप्त संख्या में पानी, लाइट शौचालय और साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी.
किसी भी धर्म के असामाजिक तत्व को बक्सा नहीं जायेगा: एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा
बैठक के बाद एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्व त्यौहार के मौके पर पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. पर्व त्यौहार में बदमाशी और उपद्रव करने वाले किसी भी धर्म के असामाजिक तत्व को बक्सा नहीं जायेगा. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि बदमाशी करने वाले असमाजिक तत्वों का इलाज करेंगे रांची पुलिस. बैठक के बाद रांची डीसी ने कहा कि राजधानी एक आदर्श जिला बने, रांची जिला प्रशासन का ये लक्ष्य है. बैठक में जो सुझाव मिले है उसमें वर्क किया जायेगा. जुलुश के रूट को लेकर भी वेरिफिकेशन किया जायेगा. जिला प्रशासन और पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखेगी. रांची डीसी मंजूनाथ भाजयंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर जानबूझ कर या अनजाने में आपत्तिजनक चीजों को फॉरवर्ड न करें.