झारखंडPosted at: मार्च 25, 2025 2000 किलो नशीली पदार्थ डोडा की तस्करी करने के मामले में सुनवाई पूरी, कोर्ट बुधवार को सुनाएगा अपना फैसला
मामले में बिपिन राणा कर रहा है ट्रायल फेस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 2000 किलो नशीली पदार्थ डोडा की तस्करी करने मामले में सुनवाई पूरी हो गई है.अपर न्याययुक्त शैलेन्द्र कुमार की कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है.इस मामले में अब कोर्ट बुधवार को सुनाएगा अपना फैसला. मामले में बिपिन राणा ट्रायल फेस कर रहा है.
क्या है पूरा मामला
गुप्त सूचना के आधार पर 27 अप्रैल 202 1 को नामकुम थाना की पुलिस ने छापेमारी दल का गठन कर कोलाद गांव-जंगलपहुंची थी. जहां 12 चक्का ट्रक पर 110 बोरा डोडा बरामद किया गया था. जिसका औसतन माप 2000 किलो था. वही पुलिस को देख मौके से सभी आरोपी भाग खड़े हुए थे.