झारखंडPosted at: मार्च 25, 2025 रातू रोड में सड़क निर्माण को लेकर NHAI और जुडको कर्मचारियों में खिंचतान, वाटर सप्लाई पाइप कनेक्शन को लेकर हुआ विवाद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रातू रोड में सड़क निर्माण बीच NHAI और जुडको कर्मचारियों में खिंचतान शुरू हो गई है.रांची के रातू रोड पर वाटर सप्लाई पाइप कनेक्शन को लेकर NHAI और जुडको कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया.जुडको कर्मचारियों का कहना है कि पाइप बिछाने का काम होना है,लेकिन सरकार से अब तक NOC नहीं मिली है. वहीं, NHAI का कहना है कि रोड कंस्ट्रक्शन का 80% काम पूरा हो चुका है और इसी महीने इसे पूरा करने का लक्ष्य है.ऐसे में अब काम रोकना संभव नहीं है.स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार और एजेंसियों के बीच सही तालमेल नहीं होने से ऐसी समस्याएं हो रही हैं.उनका मानना है कि सरकार को इस तरह के प्रोजेक्ट्स के लिए स्पष्ट नीति बनानी चाहिए ताकि काम में रुकावट न आए.