झारखंडPosted at: दिसम्बर 09, 2024 गिरिडीह और लातेहार जिले में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी PM मोदी का जताया आभार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देशभर में सिविल/रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 85 नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. ऐसे में गिरिडीह और लातेहार जिले में केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का आभार जताया है.
कोडरमा सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वह धनवार में केन्द्रीय विद्यालय खोलने के लिए लगातार प्रयासरत थीं. बता दें कि 85 नए केन्द्रीय विद्यालयों की स्थापना तथा निकटवर्ती 1 मौजूदा केन्द्रीय विद्यालय केवी के विस्तार के लिए 2025-26 से आठ वर्षों की अवधि के लिए निधियों की कुल अनुमानित आवश्यकता 5872.08 करोड़ रुपये (लगभग) है. इसमें 2862.71 करोड़ रुपये (लगभग) का पूंजीगत व्यय घटक और लगभग 3009.37 करोड़ रुपये का परिचालन व्यय भी शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश भर में 1256 कार्यात्मक केन्द्रीय विद्यालय हैं.