रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: विगत 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड, देहरादून में आयोजित 38 वां नेशनल गेम्स 2025 में पश्चिमी सिंहभूम ज़िला के तुरतुंग तीरंदाज़ी प्रशिक्षण केंद्र सिकुरसाई चाईबासा की तीरंदाज चांदमुनी कुंकल झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है . चांदमुनी कुंकल पश्चिमी सिंहभूम ज़िला के पहली ऐसी तीरंदाज़ है जो लगातार दो नेशनल गेम्स के लिए क्वालिफाई की है, इससे पहले गोवा में आयोजित 37 वाँ नेशनल गेम्स में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. नवंबर 2024 को झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित 31वाँ एनटीपीसी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए, राज्य को कांस्य पदक दिला चुकी है. तीन बार सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है तथा यूनिवर्सिटी नेशनल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक विजेता रही है. मालूम हो कि चांदमुनी कुंकल तांतनगर प्रखण्ड के बड़ा कोयता गांव की रहने वाली है.
क्वालिफिकेशन राउण्ड में 17 रैंक
2 फरवरी 2025 को इंडियन राउण्ड महिला वर्ग में चांदमुनी कुंकल ने ऑवर ऑल इंडिया में 17 रैंक हासिल की है. एवं टॉप 32 क्वालीफिकेशन राउण्ड में जगह सुरक्षित कर ली है. अगले दौर व्यक्तिगत ऑलम्पिक राउण्ड मैच एवं टीम स्पर्धा में भाग लेगी. इस नेशनल गेम्स में झारखण्ड महिला इंडियन राउण्ड टीम 1866 अंक अर्जित करते हुए टॉप 3 पर काबिज है.
38 वाँ नेशनल गेम्स में क्वालिफाई करने पर पश्चिमी सिंहभूम ज़िला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ पड़ेया,उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुईया,सुशील कुमार सिंकू,सचिव सह प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकु,कोषाध्यक्ष सुमित बालमुचू, तुरतुंग तीरंदाज़ी प्रशिक्षण केंद्र सिकुरसाई के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाड़ेया, तेज नारायण देवगम, सुभाष जोंको, हीरावती देवगम, जानो पुरती सिंकू,समाज सेवी सह शिक्षक सुप्रभात कुसुम देवगम, सुधीर पाट पिंगुवा, रमेश जेराई, सुमित सिंकू, कन्हैया लाल बुड़ीउली एवं आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र कुमारडुंगी के प्रशिक्षक सह राष्ट्रीय प्रशिक्षक गंगाधर नाग एवं ज़िला तीरंदाजी संघ, तुरतुंग तीरंदाज़ी प्रशिक्षण केंद्र के अन्य पदाधिकारियों ने उनकी बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिये.
News11, News11 Bharat, Jharkhand Latest news, Jharkhand Updates, Jharkhand News, Jharkhand News in Hindi, Latest News in Hindi, Chaibasa News, Chaibasa Latest News, Chaibasa Updates, Chaibasa News in Hindi, Latest Chaibasa news, LAtest Updates Chaibasa