न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण औरे पवित्र अवसर है, जो हर साल धूम-धाम से मनाया जाता हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 30 मार्च, 2025 को होगा और इस दौरान विशेष रूप से घर की सफाई और सजावट पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में माता दुर्गा अपने भक्तों के घर पधारती है और इस दौरान घर में सकारात्मकता का वास होना चाहिए. यदि आप इस नवरात्रि को शुभ और समृद्ध बनाने की सोच रहे है तो यह जानना जरुरी है कि कुछ चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती हैं.इसलिए नवरात्रि से पहले घर की सफाई करते समय इन वस्तुओं को घर से बाहर निकल देना चाहिए. वरना ये चीजें आपके घर में धान की हानि का कारण बन सकती हैं.
चैत्र नवरात्रि 2025 की तिथि
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च, 2025 को प्रतिपदा तिथि के साथ होगी, जो कि शाम 4:27 बजे से शुरू होगी. यह समय विशेष रूप से घर की सफाई और माता की पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता हैं.
घर से निकाल दें ये चीजें:
फटे-पुराने जूते और वस्त्र
घर में पुराने, फटे जूते, चप्पल और कपड़े जमा हो जाते है, जिन्हें हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं. यह न केवल घर में जगह घेरते है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को भी आकर्षित करते हैं. इसलिए नवरात्रि से पहले ऐसे वस्त्रों और जूतों को घर से निकालकर या तो दान कर दें या पूरी तरह से नष्ट कर दें.
खंडित मूर्तियां
यदि आपके घर में भगवान की टूटी या खंडित मूर्तियां है तो नवरात्रि से पहले इन्हें घर से बाहर निकालना चाहिए. ऐसी मूर्तियों को आप किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर सकते है या फिर किसी मंदिर में अर्पित कर सकते हैं. इस समय घर में नई और पूरी मूर्तियों की स्थापना करना शुभ होता हैं.
सूखे हुए पेड़-पौधे
घर में पौधे लगाए जाते है ताकि घर में ताजगी और सकारात्मकता का वास हो. लेकिन यदि वे पौधे सूख जाएं तो ये नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकते हैं. नवरात्रि से पहले घर के सूखे हुए पौधों को बाहर निकालकर नए और हरे-भरे पौधे लगाएं.