अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल परियोजना में कोयला लोडिंग के दौरान बरवाबेड़ा के ऑनर्स की मनमानी और रंगदारी के खिलाफ गुरुवार, 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू होगा. यह निर्णय बुधवार को हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो की बैठक में लिया गया, जो हिन्दुस्तान पुल फुसरो के समीप आयोजित वनभोज सह मिलन समारोह के दौरान हुई.
मुख्य मांगें:
एसोसिएशन के महासचिव अंशू राय, मुन्ना कुमार और मुकेश सिंह ने बताया कि बरवाबेड़ा के ऑनर्स मनमानी कर सिर्फ अपने वाहनों की एंट्री करवाते हैं, जिससे अन्य गाड़ियों को कोयला नहीं मिल पाता. इस समस्या को लेकर कई बार ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधियों से वार्ता हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. जब तक सभी गाड़ियों की एंट्री नियम के तहत शुरू नहीं होती, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा.खासमहल से बालीडीह तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से बाधित रहेगी.
बैठक में शामिल लोग:
बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, सचिव गुलेश्वर महतो, पप्पू सिंह, प्रदीप ठाकुर, बलराम सिंह, प्रमोद साव, लखन राम, महावीर महतो, यूसुफ खान, प्रेम मांझी, कुणाल महतो, आजाद बाउरी, विनोद साव, कपिल साव, वरुण कुमार, राज कुमार, हरेराम पंडित, सुनील साव, जसीम रजा, मोहम्मद फारूक, विजय कुमार, विकास कुमार, युगल साव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.