अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति मंगलवार को स्वयं मध्यस्थता केंद्र पहुंचे और स्पेशल चेक बाउंस से संबंधित एक मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया.
बता दें कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय और झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मुकदमों के त्वरित निष्पादन के लिए मध्यस्थता प्रक्रिया के माध्यम से मामलों का समाधान किया जाता है. इस प्रक्रिया के तहत न्यायालय से मुकदमा मध्यस्थता केंद्र भेजा जाता है, जहां मध्यस्थ अधिवक्ता दोनों पक्षों को समझाकर समझौता कराने की कोशिश करते हैं.
इस क्रम में एक चेक बाउंस से जुड़ा मामला मध्यस्थता केंद्र में था, जिसे लेकर एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति स्वयं वहां पहुंचे और मध्यस्थ अधिवक्ता विश्वनाथ के साथ मिलकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. उनके इस प्रयास को सफलता मिली, और आने वाले दिनों में दोनों पक्षों के बीच औपचारिक रूप से समझौता हो जाएगा.
इस अवसर पर मध्यस्थ अधिवक्ता तपन कुमार दे और सुभाष कटरियार, अधिवक्ता मो. शबीर, मुरली मनोहर वर्धन, दीपक कुमार गुप्ता, कृष्णा रजक, उपासी कुमारी, वीणा देवी, अतिशय कुमार समेत कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.
तेनुघाट व्यवहार न्यायालय द्वारा ऐसे मामलों के मध्यस्थता केंद्र में समाधान की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे न्यायिक प्रक्रियाओं का तेजी से निपटारा हो सके और दोनों पक्षों को न्याय मिल सके.