न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दे दी है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस महा मुकाबले में भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे. कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद शतक जड़ा. विराट कोहली ने स्पिनर खुशदिल शाह की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया और टीम इंडिया को जीत दिलाई. कोहली 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके जड़े.
श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. वहीं, शुभमन गिल ने 46 की पारी खेली. इससे पहले पाकिस्तान ने 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे और भारत को 242 का टारगेट दिया था. जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर 42.3 ओवर में हासिल कर लिया. अपने शानदार फॉर्म के साथ, विराट ने 14,000 एकदिवसीय रन पूरे किए.