संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल के पूर्व देश पारगाना दिवंगत स्व नकुल बेसरा जी का जंयती के उपलक्ष्य मे चांडिल प्रखंड के बोराबिंदा फुटबॉल मैदान मे पूर्व पारगाना स्व नकुल बेसरा जी की तस्वीर पर समाज के लोगो ने बारी -बारी से माल्यापर्ण कर मनाया गया. मौके पर संथाल समाज के अगुआ सुधीर किस्कू ने कहा कि पूर्व दिवंगत पारगाना स्व नकुल बेसरा जी का समाजिक कार्यो के प्रति अतुलनीय योगदान व समर्पण सराहनीय रहा है. जिनकी कार्यशैली को कभी भुलाया नही जा सकता है और इन्होने समाजिक कामो मे बढ-चढ़कर हिस्सा लेते थे. आज इनके नही रहने पर भी इनको याद करते है. साथ मे पातकोम दिशोम विभिन्न गांवो के मांझी बाबाओ ने अपने अपने बात को रखे . पातकोम दिशोम के विभिन्न गांव बोराबिंदा, केशरगाढिया, रोयाडीह, तेरेडीह, कुरूकतोपा, बनडीह, हाथीनादा, आगुवानडीह, साहेरबेडा आदि विभिन्न गांवो के समाजिक अगुआ लोग मौजूद थे.
इस अवसर पर सुधीर किस्कू, सोनाराम हांसदा, रामसिंह मुर्मु, सुदामा हेम्ब्रम, जगत नारायण हेम्ब्रम, शिमल बेसरा, कलेबर हेम्ब्रम, रोहीदास मुर्मु, कालीचरण बेसरा, सुमित टुडू, दिनेश मुर्मु, बृहस्पति हांसदा, शिबू किस्कू, संजय हांसदा, संजीत मुर्मु, बोका मांझी, पुटका मांझी, बुद्धदेव उरांव, धर्मु गोप आदि उपस्थित थे.