राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार की अगुवाई में चंदवा पुलिस ने कई आपराधिक घटनाओं में नामजद कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के चेटर घर इश्तेहार चिपकाया. रविवार को ढोल नगाड़ों के साथ चंदवा पुलिस राहुल सिंह के घर पहुंची व ग्रामीणों की मौजूदगी में इश्तेहार तामीला किया. इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि राहुल सिंह के विरुद्ध चंदवा थाना में कांड संख्या 217/23, 181/23, 232/23 मे नामजद मामला दर्ज है. उक्त मामलों मे यदि अभिलम्ब आरोपी न्यायालय मे प्रस्तुत नहीं होता है, तो उसके घर कुर्की जप्ती की जाएगी.
थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि राहूल सिंह जो की चेटर पंचायत का रहने वाला है, कई काण्ड मे संलिप्त है और नामजद आरोपी भी हैं. अगर अभिलम्ब न्यायालय मे प्रस्तुत नहीं होता है तो उसके घर कुर्की की कार्रवाई की जाएग. विदित हो कि राहुल सिंह गिरोह का नाम विगत कुछ वर्षों में कई कांडों में आया है व लेवी को लेकर गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इश्तेहार तमीला करने के मौके पर पुअनि रविंद्र कुमार सिंह, किशोर कुमार मुंडा, चौकीदार संतोष प्रजापति समेत झारखण्ड पुलिस के जवान शामिल थे.