झारखंडPosted at: फरवरी 23, 2025 सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी
न्यूज11भारत
बुढ़मू/डेस्क: बुढ़मू प्रखंड के सिदरोल मक्का होते हुए इंचापिरी, बड़का मुरु तक बनने वाले सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. संवेदक द्वारा उक्त सड़क निर्माण में पीसीसी ढलाई का कार्य मिलर द्वारा किया जा रहा है. सड़क ढलाई के बाद जगह जगह फट जा रही है. ग्रामीणों ने कई बार पीसीसी ढलाई में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य बंद कराया. परंतु हर बार विभागीय अधिकारी संवेदक के पक्ष में आकर निर्माण कार्य जारी रहे हुए हैं. रविवार को भी बड़का मुरु के ग्रामीणों द्वारा ढलाई कार्य बंद कराया गया, जिसके बाद कनीय अभियंता ने गुणवत्ता में सुधार लाने की बात कही. ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है. मामले को लेकर विभागीय कनीय अभियंता से बात करने की कोशिश किया गया, परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.