प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चौपारण पुलिस को बीती रात्रि बड़ी सफलता हाथ लगी. लेकिन एक भी तस्कर हाथ नहीं लगे. पुलिस की आने की भनक तस्करों को मिल गई और वें भागने में सफल रहे. पुलिस अधीक्षक सूचना मिली कि बनिवाटांड़ गांव के संतोष कुमार एवं कबिलाश गांव के पयन दुटी अपने-अपने घर में तस्करी करने के लिए भारी मात्रा में डोडा एवं डोडा चूर्ण तथा गांजा एकत्रित करके रखा हैं. इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार एवं थाना प्रभारी दीपक कुगार सिंह के नेतृत्व में एक छापागारी की गई. छापामारी दल जब बनिवाटांड स्थित संतोष कुमार पिता स्व० प्रयाग यादय के घर पहुंचा तो संतोष कुमार अपने घर से फरार था.
घर की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के 10 बोरियों 175.9 किलो ग्राम खड़ा डोडा, 2 बोरियों में 66.9 किलो ग्राम डोडा चूर्ण एवं 1 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ. छापमारी दल पवन टुटी के घर पहुंचा तो वह भी फरार था. पुलिस ने पवन के घर से भी 5 प्लास्टिक के बोरियों में 63.5 कि ग्राम खड़ा डोडा बरामद किया. दोनों घरों से 2 क्विंटल 39 किलोग्राम खड़ा डोडा एवं 66.9 कि०ग्राम डोडा चूर्ण (3 क्विंटल 6 कि०ग्रा० डोडा) तथा 1 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ. बताया गया कि संतोष कुमार पूर्व में भी डोडा, अफीम के केस में जेल जा चुका है तथा वर्तमान समय में आस-पास के क्षेत्रों से भारी मात्रा में डोडा लाकर अपने घर में डोडा का चूर्ण बनाकर तस्करी करने की तैयारी में था.
इस संदर्भ में चौपारण थाना काण्ड सं0-187/24 दर्ज किया गया. छापामारी दल में पुअनि निलेश कुमार रंजन, मनोज कुमार सिंह, एवं चौपारण थाना सशस्त्र बल शामिल थे.