प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा हजारीबाग जिला शाखा के द्वारा भारत की प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती जैन भवन बड़ा बाजार में धूमधाम से मनाई गई. सबसे पहले महाराज जरासंध के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रजनन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र उड़कर किया गया.
राष्ट्रीय महामंत्री सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में बताया कि महाराज जरासंध की जीवनी से सीख लेनी चाहिए जब वह दो विभक्ति भाग में पैदा लिए और एकजुट हुए तो भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट बने हम सब एक जुटता बनाए रखेंगे तो किसी भी काम को संभव बना सकते हैं.इस मौके तेली समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने ने अपने संबोधन में बताया कि पर महासभा के राष्ट्रीयआज शिक्षा का सबसे ज्यादा महत्व जीवन में होता है शिक्षित रहने से अपने अधिकार का पता होता है और जो शिक्षित होता है वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ता है.संगठन की एकता से ही होता है समाज का विकास.
चंद्रवंशी समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष राकेश वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि समाज में आर्थिक संरचना को मजबूती प्रदान करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा को बढ़ाना होगा ताकि शिक्षा रोजगारोन्मुखी हो सके तभी समाज का गुणात्मक विकास संभव है. चतरा से आए हुए मायावी रोहित जादूगर द्वारा जादू का कार्यक्रम दिखाकर लोगों को मोहित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र राज आनंद, प्रदेश, महासभा के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य रविंद्र प्रसाद, जिला युवा अध्यक्ष शैलेश कुमार चंद्रवंशी, विजय राम चंद्रवंशी, दुर्गा राम चंद्रवंशी, इंजीनियर वकील प्रसाद, प्रजापति समाज के अध्यक्ष पप्पू प्रजापति , मालाकार समाज के जिला अध्यक्ष भोला भगत, नई समाज के जिला अध्यक्ष छेदी ठाकुर,मोहित वर्मा, अभिनव वर्मा, अमन कुमार, शिवम कुमार सिंह,ममता चंद्रवंशी,प्रभा देवी, डॉ बी के सिंह, सांसद कार्यालय प्रभारी विजय वर्मा, रामदेव ठाकुर, महेंद्र ठाकुर,श्रीकांत ठाकुर, नारायण साव , नरेश ठाकुर, विजय ठाकुर, पंकज नंदन, महेंद्र वर्मा, अमरदीप चंद्रवंशी, रामप्रवेश ठाकुर,सुगंधा वर्मा, विजय राम चंद्रवंशी,दुर्गा राम चंद्रवंशी, हितेश रंजन, रौनियार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास केसरवानी, तरुण गुप्ता, रेणुका साहू, मीरा मेहता, दिलीप साहू, रविन्द्र लाल,चंद्रिका साहू,आदि कई लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन शैलेश कुमार चंद्रवंशी के द्वारा किया गया.