प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के तहत मतदान होने जा रहा है. क्षेत्र के 400 बूथों पर मतदाता अपने विधायक का चुनाव करेंगे. इस बार बरही विधानसभा में मतदाताओं की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो इस चुनाव को और भी महत्वपूर्ण बना रही है. वर्ष 2019 में बरही विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,87,892 मतदाता थे, लेकिन 2024 में यह संख्या बढ़कर 3,35,339 हो गई है. इस प्रकार, मतदाताओं में 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो कि 47,447 नए मतदाताओं के पंजीकरण को दर्शाता है. इनमें से 1,70,828 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,63,999 है. इस मतदाता वृद्धि ने चुनाव में नए समीकरणों को जन्म दिया है और क्षेत्र को राजनीतिक दृष्टिकोण से और भी महत्वपूर्ण बना दिया है. बरही विधानसभा क्षेत्र में कुल 423 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां मतदान के सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं. प्रशासन ने निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.
मतदान प्रक्रिया को सुचारु और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है. इस बार बरही विधानसभा सीट पर कुल 17 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन प्रत्याशियों में प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी मुकाबले में हैं. बरही क्षेत्र में अलग-अलग समुदायों और वर्गों के मतदाताओं की उपस्थिति के कारण यह चुनाव विभिन्न मुद्दों के आधार पर लड़ा जा रहा है. 23 नवंबर को वोटों की गिनती और परिणाम की घोषणा के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि क्षेत्र के मतदाताओं ने किसे अपनी आवाज़ के रूप में चुना है. चुनावी मैदान में अरुण साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस, मनोज कुमार यादव भारतीय जनता पार्टी, संतोष रविदास बहुजन समाज पार्टी, उमाशंकर अकेला समाजवादी पार्टी, कृष्णा कुमार यादव जेएलकेएम, महेश ठाकुर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, शिव कुमार राम पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया, निर्दलीय अर्जुन प्रसाद केशरी, अविनाश कुमार, केदार प्रसाद यादव, दिलीप कुमार चंद्रवंशी, पुरुषोत्तम कुमार पांडेय, बद्री यादव, डॉ बालेश्वर राम, रामाशीष सिंह, बिरजू पासवान, मो सेराज शामिल है.