न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक ऐसी भयानक और खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने हर बच्चे के बीच डर का माहौल बना दिया हैं. दरअसल, यह घटना बिहार के सासाराम की है, जहां एक एग्जाम हॉल में आंसर शीट देखकर नकल नहीं करने देने पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई और मामला इतना गर्म हो गया कि बात फायरिंग तक पहुंच गई.
एक छात्र की मौत
यह पूरा मामला धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी की है, जहां नकल नहीं करने देने पर छात्रों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद दो गुट आपस में भीड़ गए. फायरिंग के दौरान गोली 16 साल के छात्र को लगी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तो वहीं एक छात्र संजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दे कि, सभी छात्र 10वीं की परीक्षा देने आए थे. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को हथियार के साथ पकड़ा हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया हैं. मृत छात्र अमित कुमार डेहरी के शंभू बिगहा के रहने वाले मनोज यादव का बेटा था. विवाद में शामिल सभी छात्र हाई स्कूल डेहरी के है और इन सभी का एग्जाम सेंटर संत अन्ना हाई स्कूल में पड़ा हैं.
देखें Video: