झारखंडPosted at: नवम्बर 25, 2024 दोस्त के साथ बाइक से गिरकर हुआ घायल, सर पर गंभीर चोट लगने से हुई मौत
सड़क दुर्घटना में 14 वर्षीय लड़के की मौत, गांव में पसरा मातम,माता-पिता का इकलौता विराग था
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चौपारण प्रखंड के चतरा रोड के मध्य गोपाली पेट्रोल पंप के समीप बाइक दुर्घटना में एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी. मृतक का पहचान दादपुर निवासी वीरेन्द्र साव के 14 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार साव (पैतृक गांव राजा नेरचा) के रूप में हुई. आर्यन अपने माता पिता का इकलौता चिराग था. घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार आर्यन अपने पिता के साथ रात एक शादी समारोह से घर लौट कर पुनः दस बजे रात में अपने दोस्त रूपेश पासी के साथ उसी के बाइक जेएच 02 बीएम 9318 से 5 मिनट में आते हैं कहकर घर से निकला था. जानकारी के अनुसार घर से निकलने के कुछ ही देर बाद मध्यगोपाली पेट्रोल पंप के समीप एक गाड़ी अचानक वहां स्थित होटल की ओर मुड़ गया. बाइक चला रहा रूपेश ने यह देख अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे बैठा आर्यन सड़क के तरफ गिर गया.
सड़क पर गिरने से आर्यन के मुंह और सर में गम्भीर चोट लगने से काफी मात्रा में रक्त का स्राव हो गया. घटना होते देख आसपास के लोग तुरन्त दौड़े और दुर्घटना की सूचना परिजनों व चौपारण पुलिस को दी. घटना की सूचना पर परिजन घायल आर्यन को तुरंत अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
इधर घटना के बाइक चालक बाइक छोड़ फरार हो गया. घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने घटना की जानकारी लेते हुए बाइक को पेट्रोल पंप खड़ा करवाया. साथ ही आपदा मित्र एम्बुलेंस से मृत युवक के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम हाउस बरही भेजवाया. दोपहर दस बजे के बाद पोस्टमार्टम हाउस खुलने के बाद पोस्टमार्टम होने के बाद एम्बुलेंस चालक शक्ति ने पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव इटखोरी प्रखण्ड के राजा नेरचा में छोड़ा. युवक आर्यन प्रखण्ड के सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल, बेहरा के नवम में अध्ययनरत छात्र था. वहीं लोगों ने कहा कि युवक यदि हेलमेट पहने हुए रहता तो शायद ही इतनी गम्भीर चोट लगती और युवक का जान भी बच सकती थी.