न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चेशायर होम स्थित 1 एकड़ जमीन घोटाला के मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई पूरी हुई. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. इस मामले में आरोपियों पर कोर्ट में आरोप गठन होगा. इससे पहले खुद पर लगे आरोपों से मुख होने के लिए आरोपियों ने कोर्ट में डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की थी. इस मामले में प्रेम प्रकाश समेत अन्य आरोपियों की डिस्चार्ज पिटीशन ख़ारिज हो चुकी है. आपको बता दे कि चेशायर होम स्थित 1 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में छवि रंजन विष्णु अग्रवाल और प्रेम प्रकाश समेत 10 को ईडी ने आरोपी बनाया है. इन सबके खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. वहीं सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन और प्रेम प्रकाश भी आरोपी है.
ये भी पढ़े: नगर निगम के कार्यक्षेत्र का होगा विस्तार, कृषि क्षेत्र के मोहल्ले आएंगे नगर निगम के दायरे में