न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर की बुधवार को उत्तराखंड के मुनस्यारी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के करण उनके हेलिकॉप्टर को मुनस्यारी के रालम में उतारा गया है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे. उनका हेलिकॉप्टर मिलम कि ओर जा रहा था. हालांकि, इस आपातकाल लैंडींग में किसी भी तरह के हताहत की खबर नहीं है.
1984 बैच के IAS अधिकारी हैं राजीव कुमार
बता दें कि मंगलवार को ही (15 अक्टूबर) मुख्य चुनाव आयुक्त ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों कि घोषणा कर दी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी राजीव कुमार देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) हैं. 18 फरवरी 2025 तक मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर बने रहेंगे.