न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: नई दिल्ली के लूटियन में बने झारखंड भवन का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फीता काट कर किया. उद्घाटन समारोह के मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता और राज्य सरकार के कई अधिकारी मौजूद रहें. झारखंड भवन दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित बंगला साहिब रोड पर बना है. बाहरी फिनिशिंग ग्वालियर हाइट सैंड स्टोन से की गई है जो भवन में झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को प्रतिबिंबित करती है, जिससे यह एक अद्वितीय और विशिष्ट केंद्र बन जाता है. इस G+7 भवन का कुल साइट क्षेत्रफल 2808 स्कावयर मीटर है. अतिथियों के लिए 45 गेस्ट रूम के साथ 18 सुइट रूम और 2 वीवीआईपी सुइट बनाया गया है.
वहीं, सांसद जोबा मांझी और विधायक कल्पना सोरेन ने संताली नृत्य के दौरान मंच पर पहुंच गयीं और कलाकारों के साथ नृत्य करने लगीं. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन भी खुद को रोक नहीं सके. वे भी मंच पर पहुंचकर कलाकारों के साथ नृत्य करने लगे. भवन केंद्र सरकार के साथ राज्य के मामलों के बेहतर समन्वय में मदद करेगा और राज्य की योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाएगा.